Home अपना उत्तराखंड बाबा राम देव का एक और करिश्मा…

बाबा राम देव का एक और करिश्मा…

1044
SHARE

स्वामी रामदेव ने बुधवार को पतंजलि स्थित कृषि फार्म में गेहूं की फसल काटी। इस दौरान उन्होंने फसल काट रहे अन्य सहयोगियों से भी कही ज्यादा तेज और सुगमता के साथ फसल काटी। इतना ही नहीं सहयोगियों को फसल काटने के गुर भी बताए। फसल काटते वक्त रामदेव एक सधे हुए किसान नजर आ रहे थे। देखकर लग रहा था कि सफलता के उच्च मानदंड छूने के बाद भी बाबा रामदेव ने खुद को जमीन से जोड़े रखा है।