Home उत्तराखंड रामनगर से पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें, धनगढी व पनोद नाले...

रामनगर से पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें, धनगढी व पनोद नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क यातायात के लिए की गई बंद…

1038
SHARE
रामनगर से पहा़ड की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें कि लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नाले उफान में होने के कारण रोड पूर्ण रूप से बाधित है। यात्रियों से अनुरोध है कि रामगर से उपरोक्त रूट से आने वाले यात्री/वाहन किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें। यातायात पूर्ण रूप से सुचारू होने पर नैनीताल पुलिस द्वारा अवगत कराया जायेगा।
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में 17 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे से प्रदेश में लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते नदी-नाले ऊफान पर हैं। मौसम विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में गढ़वाल रीजन 21.7 मिमी. तो कुमाऊं रीजन में 60.9 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। कुमाऊं रीजन में सोमवार के साथ मंगलवार को भी भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत जनपद के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।