उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की हर ब्लॉक में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने के शासनादेश जारी किए हैं। प्रदेश भर में 188 स्कूलों को इस सूची में शामिल किया गया है। आगामी सत्र में सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध ये विद्यालय प्रदेश में शिक्षा, शैक्षणिक कार्यों एवं शिक्षा व्यवस्थाओं को उच्च आयाम प्रदान करेंगे। इस सूची में अल्मोड़ा जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज स्याल्दे का नाम भी शामिल है, आगामी सत्र में स्कूल अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अन्तर्गत संचालित होगा। स्याल्दे ब्लॉक में दूसरा रा. बा. इ. कॉलेज भरसोली का चयन हुआ है।
अल्मोड़ा जनपद में अन्य ब्लॉकों के स्कूलों की बात की जाए तो हवालबाग ब्लॉक में राजकीय इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा व राजकीय इण्टर कॉलेज डीनापानी शामिल हैं। ताकुला ब्लॉक में रा. इ. कॉ. सलौज व रा. इ. कॉ. सोमेश्वर शामिल हैं। द्वाराहाट ब्लॉक में रा. इ. कॉ. द्वाराहाट व रा. इ. कॉ. जालली शामिल है। सल्ट में रा. इ. कॉ. भौनखाल व रा. इ. कॉ. क्वैराला शामिल हैं।
भैसियाछाना ब्लॉक में रा. इ. कॉ. बाडेछीना, रा. इ. कॉ. नौगांव रीठागाड का नाम शामिल हैं। भिक्यासैंण में राइ. कॉ. भिकियासैंण व रा. इ. कॉ. चौनलिया का नाम अटल आदर्श विद्यालयों की सूची में शामिल है। लमगडा ब्लॉक में राजकीय इंटर कॉलेज जलना, रा. इ. कॉलेज गंगानगर मोतियापाथर का नाम शामिल है। चौखुटिया ब्लॉक में रा. इं. कॉलेज मासी, रा. बा. इं. कॉलेज चौखुटिया शामिल हैं। धौलादेवी ब्लॉक में रा. इं. कॉ. दन्या, रा. इं. कॉ. पालीगुणादित्य शामिल हैं। ताडीखेत ब्लॉक में राजकीय इण्टर कॉलेज ताडीखेत व रा. इं. कॉलेज भुजान का नाम अटल आदर्श विद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है।