Home उत्तराखंड शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ ऑटो चालक ने की मारपीट, शिक्षकों...

शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ ऑटो चालक ने की मारपीट, शिक्षकों में रोष।

734
SHARE

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना की संयुक्त निदेशक ने पुलिस में तहरीर दी है। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेन्द्र नाथ सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी व साथी शिक्षक अनिल श्रीवास्तव के साथ हल्द्वानी वर्कशॉप लाइन जा रहे थे। शमां रेस्टोरेंट के पास ऑटो चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, उन्होंने विरोध किया तो ऑटो चालक ने उनके साथ मारपीट कर दी, इस दौरान बीच-बचाव कर रहे साथी शिक्षक के साथ भी ऑटो चालक ने हाथापाई की। हंगामा होते देख वहां से गुजर रहे कार चालक ने बीच-बचाव किया लेकिन इतने में ऑटो चालक वहां से भागने में सफल रहा।

शिक्षा निदेशक के साथ हुई मारपीट से शिक्षक संघ में भी रोष व्यापत है। शिक्षक संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे कारयाना हरकत बताते हुए अपने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। राजकीय शिक्षक संघ ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मामले पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि ऑटो चालक का नाम पता निकाल लिया है, ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।