Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अलमोडा़- बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जनपद में 11 रैपिड रिस्पॉस...

अलमोडा़- बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जनपद में 11 रैपिड रिस्पॉस टीम का गठन किया गया।

608
SHARE

जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में राजस्व एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की गयी, बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र चन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 11 रैपिंड रिस्पाॅन्स टीम का गठन कर दिया गया है एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा़ के दूरभाष नं -05962-232289 में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।
बैठक में जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू की जागरूकता हेतु पोस्टर बनवाने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सैम्पल प्रेषित करने अथवा बर्ड फ्लू होने की स्थिति में आवश्यक औषाधियों एवं अन्य सहायक सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

बैठक में राजस्व वादों, सत्र न्यायालय एवं विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वादो राजस्व वसूली, पेंशन प्रकरण समेत राजस्व विभाग के अन्तर्गत विभिन्न अधिष्ठानों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को शीतकालीन क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये जिसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने राजस्व क्षेत्र में होने वाले अपराध में कमी लाने हेतु आवश्यक ठोस कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। आबकारी विभाग को अवैध शराब के विरूद्व छापेमारी करने के निर्देश दिये।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी को ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार, सीट बेल्ट, मोबाईल पर बात करने व शराब पीकर वाहन चालने वाले चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पूर्ति विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न भण्डारण व लोगों को समय से राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलवार बनाये जाने वाले प्रमाण-पत्रों को समय से आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सीएम हैल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।