Home उत्तराखंड प्रदेश में आज फिर 447 नए कोरोना पॉजिटिव, 05 मरीजों की मौत...

प्रदेश में आज फिर 447 नए कोरोना पॉजिटिव, 05 मरीजों की मौत भी हुई।

920
SHARE

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 447 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 243 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 05 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 8:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 14083 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4164 एक्टिव केस हैं। वहीं 9676 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 192 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 8471 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 7091 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14785 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 02, चमोली में 05, चम्पावत में 09, देहरादून में 95, हरिद्वार में 101, नैनीताल में 50, पौड़ी गढ़वाल में 11, पिथौरागढ में 06, रूद्रप्रयाग में 154, टिहरी गढ़वाल में 06, ऊधमसिंहनगर में 106, उत्तरकाशी में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

21 अगस्त शाम 8:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा -400
2.बागेश्वर – 194
3.चमोली – 228
4.चंपावत- 237
5.देहरादून- 2837
6.हरिद्वार- 3422
7.नैनीताल- 2039
8.पौड़ी गढ़वाल- 371
9.पिथौरागढ़- 221
10.रुद्रप्रयाग –  154
11.टिहरी गढ़वाल- 824
12.उधमसिंह नगर -2625
13.उत्तरकाशी – 531