Home उत्तराखंड उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ऑनलाइन सत्रीय कार्य परीक्षा 14 जून से 18...

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ऑनलाइन सत्रीय कार्य परीक्षा 14 जून से 18 जुलाई के बीच होगी….

424
SHARE

उत्तराखंड मुक्त विश्‍वविद्यालय की ऑनलाइन सत्रीय कार्य (online assignment work) परीक्षा 14 जून से प्रारंभ होंगी जो की 18 जुलाई तक चलेंगी। यह अभी केवल सेमेस्टर छात्रों के लिए ही होगी, जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा पीजी डिप्लोमा के छात्र ही दे सकेंगे। रोस्टर प्रणाली के अंतर्गत विषयवार परीक्षाओं के लिए लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे, पहला स्लॉट 14 से 21 जून के बीच होगा, जिसमें BCA-16, BCA-17, MCA-17, MCA-20, MAJMC-16, MAJMC-17, MAJMC-19, MAPA-20, MAPSY-20, MSCIT-17, MSCCS-18, PGDBJ-19, PGDCL-20, PGDDM-20, PGDJMC-17, PGDJMC-19, PGDCS-17, PGDCA- 17, PGDCA- 20, MAPS- 20 के लिए लिंक जारी किए जाएंगे। इसी तरह 21 जून से 27 जून तक दूसरा स्लॉट होगा, तीसरा स्लॉट 28 जून से 04 जुलाई के बीच होगा, चौथा स्लॉट 5 जुलाई से 11 जुलाई क बीच, और पांचवा स्लॉट 12 जुलाई से 18 जुलाई के बीच रहेगा।

पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में देखें-