Home अपना उत्तराखंड देहरादून हम मां गंगे के लिए खून भी देने को तैयार -अमित जानी।

हम मां गंगे के लिए खून भी देने को तैयार -अमित जानी।

546
SHARE
नमामि गंगे मिशन में पेयजल निगम के एमड़ी भजन लाल के खिलाफ दायर जनहित याचिका को जहां उत्तराखण्ड़ हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए एमड़ी पेयजल से 4 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है,वहीं युवजन सभा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपने खून से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भजन सिंह को गिरफ्तार करने और मामले की जांच सीबीआई अथवा ईडी से कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि 29 दिसंबर 2019 तक उनकी बात नहीं सुनी गई तो 29 दिसंबर को ऋषिकेश से लेकर देहरादून तक गंगा बचाओ यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री आवास तक और मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि भजन सिंह द्वारा अपने चमचों और गुंडों से हमें धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे तथा मुकदमा पंजीकृत करा कर भजन सिंह पर आवश्यक कार्रवाई हेतु पीएम आवास से लेकर सीएम आवास तक आंदोलन करेंगे।अमित जानी ने कड़ी चेतावनी दी कि धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन से लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका तक सब कुछ करेंगे खून से पत्र लिखेंगे उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब खून मांग रही है हम मां गंगे के लिए खून भी देने को तैयार हैं।