Home उत्तराखंड बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत 1500 लोगों को मिलेंगे मोबाइल,...

बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत 1500 लोगों को मिलेंगे मोबाइल, ईयरफोन और स्मार्ट वॉच…..

121
SHARE

राज्य कर विभाग की बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत 1500 लोगों को स्मार्ट फोन ईयर फोन और स्मार्ट वॉच मिलेगी। सोमवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रिंग रोड स्थित राज्य कर मुख्यालय में योजना के तहत चौथा लकी ड्रा निकाला।उन्होंने बताया कि लकी ड्रा में 20 हजार 959 बिलों को शामिल किया गया है।

पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रखने को मानवीय हस्तक्षेप को नहीं रखा गया है। पूरी पक्रिया इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के जरिए पूरी की जाती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को ‘BLIPUK App’ पर अपलोड करें। इससे वो भी योजना में शामिल हो सकते हैं। इस मौके राज्य आयुक्त डॉ अहमद इकबाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अमित गुप्ता, आयुक्त आयुक्त अनुराग मिश्रा, उपायुक्त राज्यकर एसएस तिरुवा मौजूद रहे।