अपना उत्तराखंडखास ख़बरधर्म-कर्महरिद्वार

पूर्णिमा: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्‍था की डुबकी, दूर-दूर से पहुंचे लोग

ख़बर को सुनें
देशभर से काफी संख्या में श्रद्धालु कर्मकांड कराने के लिए हरिद्वार पहुंचे। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने  मूंगफली, गूड़, तिल के लड्डू और मकई से बने पदार्थों के साथ कई अन्य मिठाईयों का भी दान किया।
श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्‍य देकर पूजा अर्चना की। मकर संक्रांति के बाद के पहले इस बड़े स्नान पर ताप बढ़ाने के निमित्त कई जगह अग्नि प्रज्ज्वलित कर यज्ञों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अनेक प्रकार के मांगलिक पर्व धर्मनगरी में मनाए गए। पूर्णिमा स्नान को हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप, सुभाषघाट, रोड़ीबेलवाला आदि पर भारी भीड़ लगी रही।

Related Articles

Back to top button