चमोलीउत्तराखंडखास ख़बर

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से, पहले ही दिन हंगामे के आसार।

ख़बर को सुनें
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से गैरसैंण में शुरू हो रहा है, सत्र 3 मार्च से 7 मार्च तक चलेगा। आज विधानसभा में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण होगा, तो वहीं 4 मार्च को मुख्यमंत्री सदन में वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के कामकाज और भावी तैयारियों की झलक देखने को मिलेगी। सरकार सदन में करीब 53 हज़ार करोड़ का बजट पेश कर सकती है।
सत्र की शुरुआत आज हंगामे के साथ हो सकती है, सदन के अन्दर विपक्ष महंगाई, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी तो वहीं सदन के बाहर बेरोजगार भर्ती परीक्षा में हुई धांधली पर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर सकते हैं। सरकार को राज्य कर्मचारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है, जनरल-ओबीसी कर्मचारी संगठन प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने को लेकर देहरादून में आंदोलन कर रहे हैं। आज राज्यभर के कर्मचारी गैरसैंण पहुंचकर विधानसभा घेराव कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button