Home अपना उत्तराखंड देहरादून : अमीषा चौहान ने माउंट एवरेस्ट कर रचा इतिहास…

देहरादून : अमीषा चौहान ने माउंट एवरेस्ट कर रचा इतिहास…

1136
SHARE

देहरादून : सम्मानित क्षेत्रवासियों के लिए यह हर्ष का विषय है की हमारे उत्तराखंड डोईवाला विधानसभा वार्ड नंबर 99 नकरौंदा के डिफेंस एनक्लेव में रहने वाले रविंद्र सिंह चौहान जी की बालिका अमीषा चौहान ने इतिहास रचते हुए दुनिया की सबसे ऊंची पहाड़ी माउंट एवरेस्ट पर 23 मई 2019 को सफलतापूर्वक फतेह कर देश एवं अपने माता पिता एवं क्षेत्र का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है।

आप सभी से मेरा अनुरोध है कल 13 जुलाई समय 11:00 जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर हमारी निडर साहसी बहन अमीषा चौहान सकुशल अपने घर आ रही हैं। आप सभी जौलीग्रांट पहुंचकर उनका स्वागत एवं उत्साहवर्धन कर मातृशक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य करें। कार्यक्रम का समय 11:00 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट एवं 12:00 बजे निवास स्थान नकरौंदा डिफेंस एनक्लेव।